Chhattisgarh

नवरात्रि पर माँ बंजारी का भव्य भजन विमोचन,“पार्वती की रूप मैया माँ बंजारी” गीत ने बाँधा भक्तिरस

घरघोड़ा/तराईमाल। नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर माँ बंजारी धाम, तराईमाल में भक्तिमय वातावरण के बीच भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर “पार्वती की रूप मैया माँ बंजारी” नामक नवरात्रि भजन का लोकार्पण सांसद माननीय राधेश्याम राठिया ने अपने करकमलों से किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सांसद श्री राठिया ने यूट्यूब चैनल “Maa Banjari Dham” के शुभारंभ से की। उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन कर गीत का विमोचन किया। जैसे ही गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ, श्रद्धालु एवं ग्रामीण भक्तिरस में डूब गए और पूरा धाम जयकारों से गूंज उठा।

भजन को लोकगायक दीपक आचार्य, संजू चौहान एवं गीतिका वैष्णव ने स्वर दिया है। गीत के रचनाकार संतोष शर्मा हैं, जबकि निर्देशन एवं कोरियोग्राफी विपिन गुप्ता द्वारा की गई। कैमरा संचालन गौतम सिदार और रोशन मालाकार ने संभाला। प्रमुख कलाकारों में विपिन गुप्ता और सौम्या पटेल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। सहयोगी कलाकारों में ज्योति, रजनी, चाँदनी, रुहेना, तरुण, तुषार, सूरज और अनिल शामिल रहे।

गीत का निर्माण पीतरू मालाकार एवं श्याम मालाकार के संयोजन में हुआ, वहीं माँ बंजारी धाम समिति का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने स्व. अंकुर गौटिया की स्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर रंगवल्लभ मालाकार, तरुणीसेन मालाकार, घनश्याम मालाकार, राम श्याम डनसेना, ख़िरसागर मालाकार, सुनील मालाकार, बिहारी बलेचा, महाराज उग्रसेन शर्मा, आनंद सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button