Chhattisgarh
कार से करोड़ों रुपए नगदी बरामद, दुर्ग पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा, हवाला के पैसे होने की आशंका,

भिलाई- दुर्ग पुलिस ने कुम्हारी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद जब्त किया है। यह रकम रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि चार लोग महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी से कैश लेकर जा रहे थे।
कुम्हारी पुलिस की चेकिंग के दौरान यह खुलासा हुआ। मौके से पकड़े गए सभी चारों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
बरामद रकम को लेकर पुलिस को हवाला कारोबार से जुड़ा होने का संदेह है। जांच टीम अब पैसों की वैधता और स्रोत की जानकारी जुटा रही है।
Follow Us