National

कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ने की धमकी भरा मेल…सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

दिल्ली। कई स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकी भरा मेल मिला है। द्वारका और नजफगढ़ इलाके के कई स्कूलों को यह मेल भेजा गया है। जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फिलहाल स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल इन दिनों स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। दिल्ली फायर विभाग को सुबह करीब साढ़े 6 बजे नजफगढ़ के एक स्कूल से पहली कॉल मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं। ये धमकियां ई-मेल के जरिए दी जाती हैं।

धमकी मिलने के बाद दहशत फैल जाती. स्कूलों को खाली कराया जाता। बम स्क्वॉड की टीम और पुलिस छानबीन करते लेकिन कुछ नहीं मिलता। दिल्ली के स्कूलों को ये झूठी धमकियां कौन दे रहा है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button