महिलाएं राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त कर अधिक धन अर्जित कर सकती हैं- जिला सीईओ

दीदी के गोठ श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुए जिला सीईओ
कटघोरा- प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को दोपहर 2.00 बजे आकाशवाणी केंद्र रायपुर से प्रसारित “दीदी के गोठ’ श्रवण कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पाई हुई उपलब्धियों और प्रेरणादायी कहानियों को साझा करती हैं। जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने ग्राम पंचायत धवईपुर के जननी महिला संकुल केंद्र नवापारा में 18 सितम्बर 2025 को दीदी के गोठ श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुए।
समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए जिला सीईओ दिनेश कुमार नाग ने कहा कि महिलाएं जो रेजा का काम कर रही हैं वे राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिदिन 400 से 500 रुपये अर्जित कर सकती हैं और एक-एक करके महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगी। इसके साथ ही साथ समूह की महिलाएं लोन लेकर सेटरिंग प्लेट भी किराये पर देकर लाभ अर्जित कर सकती है। यह पहल महिलाओं को नई ऊर्जा देगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह में और मजबूत बनाएगी।
दीदी के गोठ कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सीईओ जनपद कटघोरा यशपाल सिंह, अतिरिक्त सीईओ खगेश निर्मलकर, बी पी एम एन आर एल एम डॉ. अमर नाथ तारम, क्षेत्रीय समन्वयक फूल कुमारी, पी आर पी संतोषी निषाद, एफ एल सी आर पी संतोषी यादव, बैंक मित्र मनीता कंवर सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।