Chhattisgarh

कोरबा युथ मलयाली एसोसिएशन का दो दिवसीय ओणम समारोह संपन्न

कोरबा। परंपरा और उत्सव का प्रतीक ओणम पर्व इस वर्ष भी कोरबा में धूमधाम से मनाया गया। कोरबा युथ मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओणम समारोह का भव्य आयोजन 13 एवं 14 सितंबर को आर.पी. नगर फेस-1 दशहरा मैदान में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं पार्षद अशोक चावलानी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कोरबा जिले में पिछले पांच दशक से बड़ी संख्या में निवासरत मलयाली समाज के लोग इस अवसर पर एकत्र हुए। समारोह में केरल की पारंपरिक संस्कृति, वेशभूषा और लोककलाओं की झलक देखने को मिली। विशेष आकर्षण रहा ओणम सध्या (पारंपरिक भोज), जिसमें समाज के साथ अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए।

समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एकल नृत्य में भाग्यलक्ष्मी प्रथम एवं हरिप्रत्यक्ष द्वितीय स्थान पर रहे। एकल गीत प्रतियोगिता में जॉयसन जोसेफ विजेता बने। समूह नृत्य में ‘मल्लू बच्चों’ ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि एनटीपीसी मलयाली समाज की महिलाओं ने तिरुवतिरा नृत्य प्रस्तुत कर विशेष सराहना प्राप्त की। दृष्टि एवं आकृति को विशिष्ट प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया।

समारोह में अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष सी.एस. राजेश और पूर्व अध्यक्ष रमेश पिल्लई विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता में एसोसिएशन अध्यक्ष अज्जो के. जॉनसन, सचिव जय नायर, कोषाध्यक्ष मनोज थॉमस, उपाध्यक्ष जोशी जेम्स, सहसचिव रोहित बाबू, एडवाइजर हरि काविल, मंच संचालन आयुष थंकाचन जेकब, मीडिया प्रभारी मार्टिन जॉनसन सहित विभिन्न क्षेत्रीय प्रभारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button