Jolly LLB 3 का पहला रिव्यू आया सामने, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने मचाया तहलका, फर्स्ट हाफ मजेदार!

Jolly LLB 3 Early Review in Hindi: अक्षय कुमार के फैंस इस वक्त बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी चौथी बड़ी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। स्काई फोर्स, हाउसफुल 5 और केसरी चैप्टर 2 के बाद अब वो लेकर आ रहे हैं ‘जॉली एलएलबी 3’। यह फिल्म एक कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा है और दर्शकों के बीच पहले से ही जबरदस्त चर्चा में है।
जॉली एलएलबी सीरीज का तीसरा पार्ट इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एक बार फिर अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों नज़र आएंगे। जहां जॉली एलएलबी के पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे, वहीं जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने कमान संभाली थी। अब तीसरे पार्ट में दोनों आमने-सामने कोर्टरूम बैटल में भिड़ेंगे।
स्टार कास्ट और कहानी सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पुराने किरदारों की पूरी टीम लौट रही है। सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर सभी अपनी-अपनी रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर ने ही दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना दिया है और अब सबको इसके रिलीज का इंतजार है। अर्ली रिव्यू क्या कहता है? सोशल मीडिया पर फिल्म क्रिटिक कुलदीप गधवी ने सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग के बाद रिव्यू शेयर किया। उनके मुताबिक, फिल्म का पहला हाफ बेहद मजेदार है। अक्षय, अरशद और बाकी कलाकारों ने कमाल का काम किया है। कोर्टरूम सीन को शानदार अंदाज में फिल्माया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की लंबाई 2 घंटे 27 मिनट है और इसे उन्होंने 5 स्टार की रेटिंग दी है। उनका कहना है कि जॉली एलएलबी 3 कॉमेडी, इमोशंस और ड्रामा का परफेक्ट मिक्स है जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।
अपने किरदार जॉली मिश्रा पर अक्षय कुमार ने कहा: ‘इस बार का सफर मेरे लिए बेहद खास रहा। मज़ेदार बात यह है कि अब मेरा किरदार एक और जॉली (अरशद वारसी) के खिलाफ कोर्टरूम में खड़ा है। हमारी नोकझोंक, ह्यूमर और कॉन्फ्लिक्ट ने हर सीन को दिलचस्प बना दिया। ट्रेलर तो बस झलक है, असली मजा तो 19 सितंबर से सिनेमाघरों में मिलेगा।’कुल मिलाकर, जॉली एलएलबी 3 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। अक्षय और अरशद की यह भिड़ंत दर्शकों को खूब हंसाने और सोचने पर मजबूर करने वाली है।