National
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, वोट चोरी पर बड़ा खुलासा देखिए LIVE

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी वोट चोरी से जुड़े बड़े खुलासे कर सकते हैं।
हाल ही में राहुल गांधी ने इसे ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया था, जिसके बाद से सियासी हलकों में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा— “कुर्सी की पेटी बांध लीजिए।”
राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इसमें वह चुनाव प्रक्रिया और वोटिंग से जुड़े गंभीर मुद्दों को उजागर करेंगे।
Follow Us