Chhattisgarh

VIDEO: करही गांव में हुई जहरीली शराब से दो युवक की मौत के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैंड में किया चक्काजाम

  • जहरीली शराब पीने से दो युवक की मौत
  • आक्रोशशीत ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैंड में चक्काजाम कर दिया है

जांजगीर चांपा, 16 सितम्बर । जिले के बिर्रा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम करही में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी मृतकों का नाम सूरज यादव,मनोज कश्यप है, इस मामले में ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया है उन्होंने बिर्रा बस स्टैंड में चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया है ग्रामीणों और परिजनो द्वारा मौत को संदिग्ध बताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दे कि कल 15 सितंबर को बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम करही में दो युवकों के द्वारा शराब (गिप्सी फाइन व्हिस्की) पी थी,जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल सारंगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी वहीं दूसरे युवक की मौत हॉस्पिटल में इलाज दौरान हुई।

डॉक्टरों ने पीएम के बाद रात्रि में शव परिजनों को सौंपा गया था.पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का पूरा खुलासा होगा,हालांकि शॉर्ट पीएम में डाक्टरों ने शराब में जहरीला प्रदार्थ होने की पुष्टि कि है। पुलिस सभी मामलों में बारीकियों से जांच कर रही है जल्द इस मामले में दोनों युवकों की मौत के कारणों का खुलासा हो सकता हैं।

Related Articles

Back to top button