Chhattisgarh

SECL खदान परियोजना के प्रभावित 1 भू आश्रित एवं 5 आश्रित रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र किया जारी

चिरमिरी, 14 सितम्बर । एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत चिरमिरी खुली खदान परियोजना के प्रभावित 1 भू आश्रित एवं 5 आश्रित रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र को जारी किए गए ।

चिरमिरी खुली खदान परियोजना के प्रभावित 1 भू आश्रित एवं 5 आश्रित रोजगार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक, चिरमिरी क्षेत्र श्री अशोक कुमार के कर कमलो से संबंधित भू आश्रित एवं आश्रित रोजगार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित संबंधित भूमि स्वामियों/आश्रितों तथा उनके परिवारजनों की उपस्थिति एवं विभाग प्रमुखों मुख्य प्रबंधक (ख), स्टाफ ऑफिसर (मा.सं.), एरिया फाइनेंस मैनेजर, संबंधित उपक्षेत्रीय प्रबंधक, प्रबंधक (मा.सं.) आदि की गरिमामई उपस्थिति में ग्राम भंडारदेई के फ्रांसिस एंथनी एवं आश्रित रोजगार के तहत श्रीमती नीलू, अंकुल अग्रवाल, अजहर अदनान, श्री गोविंदा एवं कुमारी रीता को क्षेत्रीय महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र द्वारा मीठा पैकेट के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए साथ ही ने समस्त नवनियुक्त कर्मचारियों को एसईसीएल परिवार में शामिल होने की शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में बताया कि कोल इंडिया ही एक ऐसी महारत्न कंपनी है जो आश्रित रोजगार प्रदान करती है और यहां पर मेहनत कस तथा कर्मठ कर्मचारियों के लिए सदैव सम्मानित किया जाता हैं एवं पदोन्नति की असीम संभावनाओ के साथ साथ आवश्यकतानुसार असीमित चिकित्सकीय सुविधा, आवासीय सुविधा एवं उच्च वेतन भुगतान भी प्रदान किया जाता है। अतः आप अपने कार्य के प्रति सदैव समर्पित रहे एवं अपने उत्कृष्ट कार्य से अपनी पहचान बनाए।

अंत में पुनः क्षेत्रीय महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र द्वारा उक्त सभी को एसईसीएल परिवार का सदस्य बनने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button