Chhattisgarh
विकसित छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष पर नंदिनी नगर में हुआ संगोष्ठी का कार्यक्रम

मंच निर्माण हेतु विधायक ने की 5 लाख रुपये की घोषणा
अहिवारा,13सितंबर 2025/ विकसित छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष पर संगोष्ठी का कार्यक्रम नागरिक कल्याण महाविद्यालय में आयोजित हुआ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, मुख्य वक्ता बालदास ताम्रकार, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अभिषेक सिंह, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष रामजी निर्मलकर,

अनुज साहू, सीमा गुप्ता, प्राचार्य नागरिक कल्याण महाविद्यालय, महामंत्री निरमेश मिश्रा, शुभम ताम्रकार, पवन जैन, अंशुल कुमार, देवेन्द्र कोसरे


व बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक वह छात्र छात्राएं उपस्थित रहे व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने विधायक निधि से पाँच लाख की लागत से महाविद्यालय में मंच निर्माण की घोषणा की।

Follow Us