Chhattisgarh

मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: JCP महासचिव महावीर यादव की चेतावनी

दीपका/कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र में श्रमिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) के महासचिव महावीर यादव ने शुक्रवार को प्रबंधन को पत्र लिखकर खदान परिसर में व्याप्त कथित अनियमितताओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

महावीर यादव ने पत्र में उल्लेख किया कि ठेका कंपनियों के कर्मचारियों को अब तक न तो बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) दिया गया है, न ही बी-फार्म भरवाया गया है और न ही कंपनी का पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, खदान क्षेत्र में सुरक्षा उपकरणों – हेलमेट, सेफ्टी शूज़ और मास्क – की भारी कमी बताई जा रही है।

महावीर यादव ने कहा कि इस स्थिति से मजदूरों की जान जोखिम में पड़ रही है। उन्होंने मांग रखी कि प्रबंधन सभी ठेका कंपनियों का निरीक्षण कर तत्काल श्रमिकों को प्रशिक्षण, पहचान पत्र और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा।

महासचिव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है तो संगठन मजदूरों के साथ मिलकर खदान बंद आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मजदूरों के असंतोष और आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन पर होगी।

Related Articles

Back to top button