छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा की बैठक संपन्न, नए ब्लॉक अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए

कटघोरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा की बैठक पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई और प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में जाने के लिए डायरेक्टरी सम्मेलन विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में संभाग अध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला संरक्षक हितेश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मित्तल, जिलाध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, जिला सचिव शारदा पाल, जिला सह सचिव रामचरण साहू और जिला प्रवक्ता आलोक पांडे ने भाग लिया।
इस अवसर पर, ब्लॉक अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नए ब्लॉक अध्यक्षों में आशुतोष शर्मा, आकाश मानकर, किशन केसरवानी, जितेंद्र गुप्ता, निखिल जायसवाल, शिव प्रसाद गुप्ता, शाह आलम और विकास शर्मा शामिल हैं।
बैठक में कटघोरा ब्लॉक इकाई के समस्त सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक के माध्यम से संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई।