Chhattisgarh

Breaking : आकाशीय बिजली गिरने से रायपुर एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं बंद, 6 फ्लाइट डायवर्ट–6 रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खराब मौसम और भारी बारिश के चलते रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा पिछले दो दिनों से बंद पड़ा है। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात बिजली गिरने से एयरपोर्ट का अहम नेविगेशन सिस्टम VOR (VHF Omnidirectional Range) खराब हो गया, जिसकी वजह से गुरुवार सुबह 6 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं, जबकि 6 उड़ानें पूरी तरह रद्द कर दी गईं। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।

आपको बता दें कल इंडिगो की दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट 6E5138 की भोपाल में एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 170 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि टेक-ऑफ में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कम विजिबिलिटी और नेविगेशन सिस्टम फेल होने की वजह से लैंडिंग में लगातार समस्या आ रही है।

Related Articles

Back to top button