Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या,शव जमीन में गाड़ दिए,बदबू आने पर हुआ खुलासा

रायगढ़/खरसिया: खरसिया तहसील कार्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित ठुसेकेला गांव के राजीव नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक बंद घर से दुर्गंध आने पर जब पड़ोसियों और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, तो वहां एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए।

​पुलिस को आशंका है कि इन सभी की हत्या कर उनके शवों को घर के अंदर ही दफनाया गया था। यह घर पिछले 4-5 दिनों से बंद था। बताया जा रहा है कि यह घर बुधराम उरांव का है। जब घर का दरवाजा खुला, तब जाकर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पड़ोसी सारंगढ़ जिले में एक साल पहले हुआ था सामूहिक हत्याकांड

ऐसी ही एक घटना पिछले साल छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर सलिहा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम थरगांव में हुई थी। जहां एक ही परिवार के पांच लोग जिनमें हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के दो मासूम बच्चों को पप्पू टेलर नामक युवक ने हथौड़े और धारदार टंगिया से मौत के घाट उतार दिया था। बाद में आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Related Articles

Back to top button