कोरबा: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जमनीपाली में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न

कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जमनीपाली, में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य अभिमन्यु साहू रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कक्षा 10वीं की छात्रा परिणीता वैष्णव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों के लिए रोचक खेलों का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों को कलम और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार सेल्फी कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहां शिक्षक विभिन्न फ्रेम और फोटो प्रॉप्स के साथ चित्र खिंचवाते देखे गए।
पूरे आयोजन का संचालन छात्राएँ करुणा जायसवाल और आयुषी सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अदिति पांडेय ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में आनंद और उल्लास का वातावरण व्याप्त रहा। प्राचार्य श्री साहू ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षक-छात्र संबंध और प्रगाढ़ होते हैं।