Chhattisgarh

Korba Breaking: पाली में थैले में मिली नवजात शिशु, मचा हड़कंप

कोरबा, 01 सितंबर । जिले के पाली थाना अंतर्गत डोंगनाला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे एक किसान के खेत से लगे बाड़ी में थैले में नवजात शिशु मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे देखा और तत्काल 108 वाहन को सूचना दी।

ग्रामीणों की मदद से 108 के माध्यम से नवजात को पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि प्रसव के बाद ही नवजात को तुरंत थैली में लेकर कोई छोड़ गया। बच्चे के शरीर पर चींटी और कीड़े के काटने के निशान पाए गए हैं।

पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और नवजात की स्थिति को देखते हुए पाली स्वास्थ्य केंद्र से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां मामले की जांच चल रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी कलयुगी मां की काली करतूत हो सकती है। गांव में इस तरह की पहली घटना है और लोगों में भारी आक्रोश है। दोषियों पर इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी अनिल सराफ ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है और उसका वजन 1 किलो 700 ग्राम है। बच्चे को दूध पिलाया गया है और उसे जिला अस्पताल के लिए 108 के माध्यम से ले जाया जा रहा है। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button