Entertainment

उफ्फ ये सियापा से लॉन्च हुआ ए.आर. रहमान का पैपी सॉन्ग दिल परिंदा

मुंबई। उफ्फ ये सियापा फिल्म की कहानी इसके टाइटल की तरह ही बिल्कुल अनोखी है। बिना किसी डायलॉग की इस फिल्म में ए.आर. रहमान की मीठी धुनें कहानी में इमोशंस और प्यार भर देती हैं। ऐसे में यह साफ है कि म्यूजिक ही इस फिल्म की जान है। जी. अशोक द्वारा डायरेक्टेड उफ्फ ये सियापा एक साइलेंट कॉमेडी है, जिसके मजेदार ट्रेलर के रिलीज के बाद अब मेकर्स इसका फर्स्ट सॉन्ग दिल परिंदा लेकर आएं हैं। इस खुशियों से भरे अपबीट ट्रैक को खुद ए.आर. रहमान ने गाया और कंपोज भी किया है, साथ ही इसके बोल कुमार ने लिखें हैं।


फिल्म के पहले गाने दिल परिंदा में सोहम शाह, नुशरत भरूचा और नोरा फतेही साथ नजर आ रहे हैं। गाना केसरिलाल सिंह (शाह) की पत्नी यानी पुष्पा (भरूचा) के गुस्से में घर छोड़ने के बाद सपने में बुनी गई मस्ती का एहसास है। केसरिलाल जो बीवी के जाने के बाद आजादी महसूस करता है वह सपने में अपनी पड़ोसन कामिनी (फतेही) की खूबसूरती की तरफ खींचा चला जाता है।

‘उफ्फ ये सियापा’ लव फिल्म्स की पेशकश है। इसे जी. अशोक ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘उफ्फ ये सियापा’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button