कोरबा में विशाल किंग कोबरा का रेस्क्यू: वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की संयुक्त पहल

कोरबा, 28 अगस्त 2025। कोरबा जिले के मदनपुर गांव में एक विशाल किंग कोबरा के घर में घुसने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने मिलकर सफल रेस्क्यू अभियान चलाया।
कुमार निशांत, डीएफओ कोरबा ने बताया कि किंग कोबरा को सुरक्षित थैले में डालने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। इस दौरान सांप ने बार-बार फुफकार कर अपना रौद्र रूप दिखाया, जिससे ग्रामीणों की सांसें थम गईं।
जितेंद्र सारथी, रेस्क्यूअर ने बताया कि किंग कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया है। इस पूरे अभियान में पासरखेत वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त खांडे, साकेत कुमार कौशिक, सिद्धांत जैन, बबलू मारुवा, कैलाश राठिया, संतोष कुमार यादव, खगेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कुमार निशांत ने आम जनों से अपील की है कि किंग कोबरा को छेड़ने, मारने या नुकसान पहुंचाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जब भी उनके घरों के आसपास किंग कोबरा या अन्य कोई सांप दिखाई दे, तो वन विभाग को सूचना दें या टोल फ्री नंबर 8817534455 पर सूचना दें।
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषधर सांप है, जिसकी लंबाई 20 फीट तक या इससे भी ज्यादा हो सकती है। यह अन्य सांपों को खाकर जीवित रहता है और उनकी जनसंख्या नियंत्रित करता है। यह विश्व का एकमात्र सांप है जिसकी मादा अपने अंडों के लिए पत्तों का घोंसला बनाती है और लगभग 3 माह तक उस घोंसले की रक्षा करती है।