Chhattisgarh

मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की

रायपुर, 28 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री ने आज दक्षिण कोरिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने, क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत हेतु आवश्यक सामग्री व राहत राशि का शीघ्र वितरण करने, प्रभावित गांवों में सड़क संपर्क एवं बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि हर प्रभावित परिवार तक समय पर मदद पहुँचे और किसी को कोई तकलीफ़ न हो। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर राहत और पुनर्वास कार्य को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए शीघ्र ही बस्तर को इस प्राकृतिक आपदा से उबारकर विकास की नई दिशा देंगे।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी सचिवों को भी अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए विशेष ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button