Chhattisgarh

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में 2 दिवसीय मेडिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

बिलासपुर। एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालयबिलासपुर मुख्यालय के मेडिकल विभाग द्वारा हाल ही में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों और फार्मासिस्ट्स का क्लीनिकल और स्किल अपग्रेडेशन करना तथा मेडिकल बिल स्क्रूटनी प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसे डॉ. प्रतिभा पाठक, CMS, SECL ने किया और इसके पश्चात डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा, CMS, IVHC द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ पांडेय, महाप्रबंधक (HRD) के नेतृत्व में हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 52 डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए, जिनमें Smarter Bill Scrutiny पर डॉ. डी. एन. दास (Ex. Dy. CMO), Item Codification पर श्री सत्या वेंकट रेड्डी (E&M Dept.), Newer Drugs in Diabetes पर डॉ. अरिहंत जैन (Dy. CMO), Quality & Testing of Drugs पर श्री पवन बागियाल (Dy. Manager, Amrit Pharmacy), CGHS Rules & Bill Scrutiny पर डॉ. अलका और डॉ. उषा रानी (MS, SECL HQ) और Anemia पर डॉ. नीतू (MS, IVHC) शामिल थे। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। यह प्रशिक्षण न केवल चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि करेगा, बल्कि मेडिकल बिल स्क्रूटनी की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button