Chhattisgarh

कुरूद में गणेश उत्सव की धूम: नगर और ग्रामीण अंचल में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाएं

कुरूद, 28 अगस्त। कुरूद नगर और इसके ग्रामीण अंचल में गणेश उत्सव की धूम मच गई है। नगर के विभिन्न चौक-चौराहों और ग्रामीण अंचल में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

नगर के थाना चौक, पुराना बाजार चौक, हुतात्मा चौक, सरोजनी चौक, कारगिल चौक, संजय नगर, नया बाजार चौक, पचरीपारा, शिक्षक कालोनी, सनसीटी, धोबनीपारा, गांधी चौक, बजरंग चौक सहित अन्य चौक-चौराहों में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा, ग्रामीण अंचल के चर्रा, मोंगरा, कोकड़ी, खैरा, कातलबोड़, बानगर, नवागांव, सिवनीखुर्द, बारना, सेमरा, मंदरौद, उमरदा, नवागांव, गाड़ाडीह, परखंदा, चरमुड़िया, भालूकोना, भोथली, गोबरा, राखी सहित अन्य गांवों में भी गणेश समितियों द्वारा गणेश पंडाल में मूर्ति स्थापित की गई है।

गणेश पंडाल में महाराज द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर विराजित किया गया है और भगवान गजानन जी का 11 दिन तक श्रद्धालुजन प्रतिदिन पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करेंगे।

Related Articles

Back to top button