Chhattisgarh

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 27 अगस्त । बिलासपुर पुलिस ने नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई करने वाले आरोपी अमन सिंघल को रंगे हाथ पकड़ा है। उसके पास से Nitrazepam के 100 टैबलेट बरामद किए गए हैं, जिसका उपयोग अनिद्रा के इलाज में होता है, लेकिन इसका दुरुपयोग नशे के रूप में बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे व्यक्ति को भ्रम होना, अवास्तविक चीजें देखना-सुनना, चिड़चिड़ापन, आक्रामकता और मानसिक असंतुलन जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं।

इस गिरफ्तारी का संबंध 25 अगस्त की रात तितली चौक मार्ग पर हुई चाकूबाजी की घटना से है, जिसमें नशे की हालत में तीन युवकों ने विवाद के दौरान शहडोल निवासी समीर यादव पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही दो नाबालिगों और अमन सारथी को गिरफ्तार कर लिया था।

विवेचना में यह सामने आया कि इन युवकों को नशे का सामान राहुल उपलब्ध कराता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 49 के तहत दुष्प्रेरणा का आरोपी बनाया। राहुल से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अमन सिंघल नामक युवक से नशीली दवाएँ खरीदता है। इसी इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैप बिछाकर अमन सिंघल को रंगे हाथ पकड़ लिया और नशीली दवाएँ बरामद कीं।

बिलासपुर पुलिस अब केवल अपराध करने वाले पर ही नहीं, बल्कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले हर व्यक्ति पर भी सीधा शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुँचकर सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमन सिंघल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button