Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रात्रि में लूट के नियत से घर अंदर घुसने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 27 अगस्त । जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने रात्रि में लूट के नियत से घर अंदर घुसने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन महंती उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 38 थाना जीआरपी भिलाई-3 थाना भिलाई -3 जिला दुर्ग के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक हसिया बरामद किया गया है।

आरोपी ने दिनांक 24.08.2025 की रात्रि करीबन 01.00 बजे के थाना अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राकेश दास के घर अंदर घुसकर उसकी मां जो बरामदे में सोई थी, उसके गले में पहने मंगल सूत्र को लूटने की कोशिश की। जब पीड़िता जाग गई और जोर से चिल्लाने लगी, तो आरोपी ने हसिया को महिला के गले के पास रखकर उसको जान से मार देने की धमकी दी।

पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी चेतन महंती के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरीक्षक बी एल कोसरिया, सउनि अशोक कश्यप, बी.पी.खाण्डेकर, प्र.आर. अनिल हंसराज का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 331(4),351(3),115(2),309(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button