Chhattisgarh

पाली में रोहित जायसवाल हत्याकांड: भाजपा नेता संजय भावनानी अभी भी फरार

कोरबा, 28 अगस्त। कोरबा जिले के पाली थाना इलाके में हुए रोहित जायसवाल हत्याकांड के बाद बवाल के मामले में भाजपा नेता संजय भावनानी अभी भी फरार हैं। कोर्ट ने दूसरे पक्ष के 6 आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

28 मार्च 2025 को रात 10-11 बजे के बीच कोयला लोडिंग को लेकर हुए विवाद में रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई थी। भाजपा नेता संजय भावनानी पर हत्याकांड के बाद अस्पताल में उपद्रव मचाने, थाना परिसर में पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने और कई जगहों पर आगजनी कर पाली नगर की शांति भंग करने के आरोप हैं।

पुलिस संजय भावनानी की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित पक्ष ने उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि न्यायालय में जमानत खारिश होने के बाद कोर्ट के आदेश पर अनिल जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, राहुल जायसवाल, हर्ष जायसवाल, राजेश डोंगरे और धरमराज मरावी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है। मुख्य आरोपी संजय भावनानी की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button