बिलासपुर में शिवनाथ नदी किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

बिलासपुर, 24 अगस्त 2025।
जिला बिलासपुर के थाना पचपेड़ी क्षेत्र में शिवनाथ नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, अज्ञात महिला की उम्र लगभग 20-30 वर्ष लग रही है। उसके दाहिने हाथ में त्रिशूल में महादेव और बाएं हाथ में ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेजी में लिखा टैटू बना है।
पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान करने के लिए अपील जारी की है। यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार की महिला के लापता होने की जानकारी मिलती है, तो वह थाना प्रभारी पचपेड़ी के मोबाइल नंबर-9479193043 या कंट्रोल रूम बिलासपुर के नंबर-94791 93099 पर सूचित कर सकता है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।