Chhattisgarh

षडयंत्रपूर्वक हत्या करने के एक महिला सहित तीन आरोपी जेल दाखिल

महिला आरोपी ने रची थी हत्या की साजिश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – जमीन का बंटवारा नही देने तथा शराब बिक्री करने पर लड़ाई झगड़ा करने और शंका करने से परेशान होकर षडयंत्रपूर्वक शराब में चूहा मार दवा मिलाकर पिलाने के बाद सिर में पत्थर मारकर हत्या करने और पेट्रोल डालकर आग लगाते हुये पहचान छिपाने के एक महिला सहित तीन आरोपियों को बलौदा थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक महोदय विजय पाण्डेय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार सूचक सुरेन्द्र नारंग निवासी मधईपुर ने विगत वर्ष 08 नवम्बर 2020 को चौकी पंतोरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पुल नहर पार में कोई अज्ञात पुरूष जली हालत में मृत अवस्था में पड़ा है। जिसकी सूचना पर मर्ग क्रमांक 90/2020 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था। अज्ञात पुरूष के शव का पहचान कार्यवाही कराया गया , जिसे ग्राम बगडबरी के भूखल रोहिदास के रूप में पहचान परिजनों द्वारा की गई। गत माह 24 जुलाई को आरोपी राजाबाबू खूंटे द्वारा थाना चकरभाठा के अपराध क्रमांक 284/25 धारा 103 (1) भा.न्या.सं. के प्रकरण में मेमोरेण्डम दौरान अपने साथी पुरूषोत्तम खूंटे के साथ मिलकर राजिम उर्फ रजनी बाई के कहने पर अपराधिक षडयंत्र करके भूखल रोहिदास की हत्या करना कबूल करने पर मर्ग डायरी को पुनः जांच किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 333/25 धारा 303 , 201, 120 बी , 34 भादवि कायम कर विवेचना मेें लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी राजाबाबू खूंटे का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी राजाबाबू खुंटे , पुरूषोत्तम खूंटे , राजिम बाई को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। मेमोरेण्डम कथन में आरोपी राजिम बाई उर्फ रजनी द्वारा बताया गया कि मृतक पिता भूखल रोहिदास द्वारा जमीन का बंटवारा नही देने तथा शराब बिक्री करने पर लड़ाई झगड़ा करने एवं शंका करने से परेशान होकर राजिम बाई उर्फ रजनी द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर आरोपी पुरूषोत्तम खूंटे व राजाबाबू खूंटे को रूपये का लालच दिया गया। जिस पर आरोपी पुरूषोत्तम खूंटे व राजाबाबू खूंटे द्वारा अपने पल्सर मोटरसायकल से मृतक भुखल दास को बैठाकर बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार में बैठकर मृतक भूखल रोहिदास के शराब में चूहा मार दवा मिलाकर पिलाना तथा मृतक के सिर में आरोपी द्वारा पत्थर मारकर शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने थाना बलौदा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव , चौकी प्रभारी पंतोरा उनि दिलीप सिंह , सउनि प्रतिभा राठौर , प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार , नवीन क्षत्रीय , आरक्षक श्याम राठौर , प्रहलाद निर्मलकर , ईश्वरी राठौर , संदीप डहरिया , दीपक जायसवाल , महिला आरक्षक करूणा खैरवार एवं थाना बलौदा स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

राजाबाबू खूंटे उम्र 24 वर्ष निवासी – कुरमा , थाना – बलौदा , पुरूषोत्तम खूंटे उम्र 28 वर्ष निवासी – कुरमा , थाना – बलौदा और राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास निवासी – बगडबरी , थाना – बलौदा , जिला – जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button