जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मवेशी तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 22 अगस्त ।।जांजगीर-चांपा पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना नवागढ़ पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण कुमार टंडन उम्र 25 वर्ष निवासी हरेठी कला थाना हसौद जिला शक्ति और कृष्ण कुमार कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी जमडी थाना हसौद जिला शक्ति के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 06 नग गाय, 04 बैल एवं 02 बछिया बरामद किए हैं। बरामद मवेशियों को सुरक्षार्थ गौशाला भेजा जाएगा।
आरोपियों के विरुद्ध धारा छ.ग. कृषक पशु परी. अधि. की धारा 04,06,10 और पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 (घ) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
थाना नवागढ़ पुलिस को दिनांक 20.08.25 को सूचना मिली कि नवागढ़ क्षेत्र में एक पिकअप वाहन में गाय बैल बछड़े को ठुस ठुस कर, भर कर क्रूरता पूर्वक बूचड़खाने में काटने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, सउनि संतोष क्रिकेटर, आरक्षक राजू कश्यप, संजय टंडन, अंजनी कुमार कश्यप एवं थाना स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।