Chhattisgarh

गरियाबंद में अवैध रेत खनन का बड़ा खेल, हाइवा परिवहन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया खुलासा


गरियाबंद, 22 अगस्त । जिले में डंपिंग रॉयल्टी के आड़ में रेत अवैध खनन का बड़ा खेल चल रहा है। हाइवा परिवहन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि डंपिंग से लोडिंग के लिए बात कर हाइवा को रेत घाटों से लोड कराया जाता है। अग्रवाल ने माइनिंग अधिकारी के कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं।

गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन के मुख्य स्थल हैं :

कुरुसकेरा घाट, विरोड़ा घाट, नागझर घाट और रानी परतेवा घाट इन सभी जगहों पर अवैध रेत खनन की गतिविधियां जारी हैं।

गरियाबंद प्रशासन ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए हाल ही में एक चेन माउंटेड मशीन और 7 हाइवा वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई फिंगेश्वर विकासखंड के बीरोड़ा नदी में की गई थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत खनन में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है ।

विनोद अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि हाइवा पर तो कार्रवाई होती है, लेकिन खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने माइनिंग अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि अधिकारी अवैध खनन को रोकने में नाकाम रहे हैं।

गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। प्रशासन की कार्रवाई से कुछ हद तक अवैध खनन पर रोक लगाई जा सकती है, लेकिन इसके लिए स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है। अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन को और भी सख्त कदम उठाने होंगे।

Related Articles

Back to top button