Chhattisgarh

रीता मंडल ने की जिला प्रशासन को पुस्तकें दान

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत आज शांति नगर रायपुर स्कूल की शिक्षिका सुश्री रीता मंडल ने जिला प्रशासन को प्रेरक , कॉम्पिटेटिव एक्जाम सहित अन्य पुस्तकें दान की।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने यह पुस्तकें ग्रहण की तथा दानदाता को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की। बताते चलें कि जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा 1800 से अधिक पुस्तकें दान में दी जा चुकी है। ये पुस्तकें जरूरतमंद के भविष्य निर्माण में लाभकारी साबित होगी।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तक दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। स्मृति पुस्तकालय योजना से विद्यार्थियों को ज्ञान का नया संबल मिलेगा। पुस्तकें दान करने के लिये लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रभात सक्सेना , रोजगार अधिकारी केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर निगम आयुक्त विश्वदीप , अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button