Chhattisgarh

MBBS काउंसलिंग 2025 में भारी अनियमितता : जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने जांच व काउंसलिंग स्थगित कर पुनः सूची जारी करने की मांग

जांजगीर-चांपा, 22 अगस्त । छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस काउंसलिंग 2025 पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। अभ्यर्थियों के परिजनों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, एनटीए ने 22,261 अभ्यर्थियों की सूची डीएमई रायपुर को सौंपी थी। लेकिन 12 अगस्त 2025 को जारी मेरिट लिस्ट में ऐसे कई नाम शामिल कर दिए गए हैं जो एनटीए की सूची में थे ही नहीं। हैरानी की बात तो यह है कि इन्हें मेडिकल कॉलेजों में सीट भी आबंटित कर दी गई है।इस गड़बड़ी के चलते राज्य के सैकड़ों योग्य अभ्यर्थी चयन से वंचित हो रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, मौजूदा काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया को तत्काल स्थगित किया जाए, और पात्र अभ्यर्थियों के लिए पुनः सही सूची जारी की जाए।इस गड़बड़ी के चलते छत्तीसगढ़ के कई पात्र अभ्यर्थी चयन से वंचित हो रहे हैं।अब देखना होगा कि सरकार और डीएमई इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाते है।


जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने ने कहां कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, वर्तमान काउंसलिंग सूची व प्रवेश प्रक्रिया को तत्काल स्थगित किया जाए और सही तरीके से नई सूची जारी कर पात्र छात्रों को न्याय दिया जाए।

Related Articles

Back to top button