Chhattisgarh

कोरबा पुलिस ने किया 2,045 लीटर अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण

कोरबा,22 अगस्त 2025: कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 2,045 लीटर अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण किया है। यह मदिरा विभिन्न थानों और चौकियों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में जप्त की गई थी।

इस मदिरा में 1,048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देशी शराब और 421 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है। इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये है। यह मदिरा 222 प्रकरणों में जप्त की गई थी, जिनमें से सबसे अधिक 73 प्रकरण थाना पाली और 33 प्रकरण थाना कोतवाली से संबंधित हैं।

इस नष्टीकरण कार्रवाई को कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में संपन्न किया गया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के निर्देशों के अनुसार की गई। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई।

कोरबा पुलिस ने बताया कि इससे पहले जून 2025 में भी 9,911 लीटर महुआ, देशी और विदेशी शराब का नष्टीकरण किया गया था। इसके अलावा, 852 लावारिस वाहनों की नीलामी और 652 विसरा प्रकरणों का भी नष्टीकरण किया गया था।

इस कार्रवाई से थानों में वर्षों से संग्रहित अनुपयोगी जप्त मदिरा के व्यवस्थित निपटान में सहायता मिली है। यह न केवल कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करती है, बल्कि थाना परिसरों में स्वच्छता, स्थान की उपलब्धता और सुव्यवस्था बनाए रखने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button