Chhattisgarh

कोरबा पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब निर्माण के विरोध में आबकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 11 आरोपियों को जेल

कोरबा,22 अगस्त 2025: कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण के विरोध में आबकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने आबकारी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और उनके वाहन में तोड़फोड़ भी की।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शंकर खड़िया और उसके परिजनों ने ग्राम आमापाली में अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण की सूचना पर आबकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने आबकारी कर्मचारियों के वाहन में तोड़फोड़ भी की।

आरोपियों के खिलाफ थाना उरगा में अपराध धारा 296, 221, 132, 121(1), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना उरगा पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इस कार्रवाई में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध शराब निर्माण के सामग्री भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब निर्माण के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button