रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से लाकर गांजा बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 21 अगस्त । रायगढ़ पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने ओडिशा से गांजा लाकर रायगढ़ में बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5.244 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 60,000 रुपये है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- पिन्टु बेहरा पिता वीरेंद्र बेहरा उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुर कोलियारी, बृजराज नगर (झारसुगुड़ा, ओडिशा)
- रागिनी शर्मा पति स्व. बलराम शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ़
बरामद संपत्ति
- कुल 5.244 किलो गांजा कीमती 60,000 रुपये
- 2 मोबाइल फोन कीमती 20,000 रुपये
- कुल बरामद संपत्ति की कीमत 80,000 रुपये है
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बापूनगर और जोगीडीपा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने पिन्टु बेहरा के पास से 3.322 किलो गांजा और रागिनी शर्मा के पास से 1.922 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर रायगढ़ में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है ।