कोरबा यातायात पुलिस की मॉडिफाई साइलेंसर पर बड़ी कार्रवाई, 121 प्रकरणों में वसूला गया 3,32,500 रुपये समन शुल्क

कोरबा, 21 अगस्त। कोरबा यातायात पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 121 प्रकरणों में समन शुल्क के रूप में 3,32,500 रुपये वसूले हैं। इसके अलावा, 6 प्रकरणों को न्यायालय में भेजा गया है, जिसमें 80,000 रुपये का समन शुल्क लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किए और वाहन चालकों से समन शुल्क वसूला।

कोरबा यातायात प्रभारी मनोज राठौर ने लोगों से अपील की है कि वे मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग न करें और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस ने यह भी कहा है कि मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने वाहन चालकों को समझाइश भी दी है कि वे मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनें और ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का उपयोग न करें। इसके अलावा, पुलिस ने ऑटो पार्ट्स और गैराज दुकानों में भी रेड की कार्रवाई की है, जहां मॉडिफाई साइलेंसर बेचे जा रहे थे ।