रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर भू विस्थापितों ने कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर घेराव किया शुरू

छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने बरसों पुराने भूमि अधिग्रहण के बदले लंबित रोजगार प्रकरण,मुआवजा, पूर्व में अधिग्रहित जमीन वापसी, प्रभावित गांव के बेरोजगारों को खदान में काम देने,पुनर्वास गांव में बसे भू विस्थापितों को काबिज भूमि का पट्टा देने के साथ 9 सूत्रीय मांगो को कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट को बंद करके घेराव शुरू कर दिया है।

Follow Us