सीमेंट की कीमतों में ₹20 की बढ़ोतरी : विष्णु देव साय सरकार ने जनता पर मढ़ा महंगाई का बोझ-राजेन्द्र बंजारे

रायपुर, 19 अगस्त । छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कीमतों में हाल ही में हुई ₹20 प्रति बोरी की बढ़ोतरी ने आम जनता, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को गहरी चोट पहुंचाई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी डेलिगेट एवं धरसीवा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद बंजारे ने इस बढ़ोतरी को “महंगाई का एक और तड़का” करार देते हुए विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
श्री बंजारे ने कहा, “भाजपा सरकार की नाकाम नीतियों और सीमेंट कंपनियों के साथ साठगांठ के चलते छत्तीसगढ़ की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। पहले ₹50 की बढ़ोतरी और अब ₹20 की अतिरिक्त वृद्धि ने निर्माण कार्यों को और महंगा कर दिया है। यह न केवल आम लोगों के लिए अपने घर बनाने का सपना तोड़ रहा है, बल्कि सरकारी परियोजनाओं जैसे सड़क, पुल, स्कूल और आवास योजनाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।”
पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने आगे कहा, “विष्णु देव साय सरकार जनता के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है। सीमेंट कंपनियों ने कार्टेल बनाकर कीमतें बढ़ाई हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। यह जनता के साथ विश्वासघात है। भाजपा सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के हितों की रक्षा कर रही है, जबकि आम आदमी महंगाई की चक्की में पिस रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी है और मांग करती है कि: सीमेंट की कीमतों में हुई ₹20 की बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए।
सीमेंट कंपनियों के कार्टेल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए।
राज्य सरकार जनहित में सीमेंट की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए। श्री बंजारे ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इस दिशा में कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी और जनता की आवाज को बुलंद करेगी।