Chhattisgarh

शक्ति नगर गेवरा में खिला हिमालय के फूलों का राजा ब्रम्हाकमल

कोरबा, 19 अगस्त 2025: शक्ति नगर गेवरा में एक दुर्लभ और पवित्र फूल ब्रम्हाकमल खिला है, जिसे हिमालय के फूलों का राजा भी कहा जाता है। यह फूल कोरबा जिले के शक्ति नगर गेवरा के क्वार्टर नंबर बी 21 में रहने वाले प्रशांत दुबे के आंगन में खिला है। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इन फूलों के खिलने से परिवार काफी आनंदित हुआ।

कोरबा पुराना बस स्टैंड पटवारी के पद पर कार्यरत श्री दुबे ने बताया कि ब्रह्मकमल एक दुर्लभ और पवित्र फूल है जो आमतौर पर उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह फूल साल में केवल एक बार, रात में खिलता है और इसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने बताया कि उनके आंगन में दो ब्रम्हाकमल के फूल खिले हैं, जो कि एक दुर्लभ और अद्वितीय अनुभव है।

श्री दुबे ने बताया कि ब्रम्हाकमल के फूलों की देखभाल करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि यह फूल बहुत ही संवेदनशील होता है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने इस फूल की देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जिससे यह फूल सुरक्षित और स्वस्थ रह सके।

इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि ब्रम्हाकमल के फूलों के खिलने से उनके परिवार को बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि यह फूल उनके परिवार के लिए एक वरदान है, और वे इसकी देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button