बलरामपुर में शादीशुदा महिला से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर, 18 अगस्त 2025: बलरामपुर जिले की गणेश मोड पुलिस ने एक शादीशुदा महिला से डरा धमका कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी जीवन कुजूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला के पति के घर से बाहर रहने का फायदा उठाकर लगातार उसके घर पहुंचता था और डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार की घटना करता था।
आरोपी के लगातार रेप करने से महिला गर्भवती भी हो गई थी और आरोपी ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। महिला ने अपने पति को इस बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गांव में ही रहता था और शादीशुदा महिला को अकेले घर में देखकर वह लगातार उसे परेशान करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है।