Chhattisgarh
बलौदाबाजार: पार्षद के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई

बलौदाबाजार, 17 अगस्त 2025: बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन में एक पार्षद के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। पार्षद संतोष घृतलहरे के घर से 27 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पार्षद के घर अवैध शराब रखी हुई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पार्षद के घर रेड कार्रवाई की और अवैध शराब बरामद की।
पुलिस ने पार्षद संतोष घृतलहरे के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पार्षद संतोष घृतलहरे नगर पंचायत लवन के सभापति भी हैं।
इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और अवैध शराब के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Follow Us