Chhattisgarh

CG NEWS: नाथल दाई महानदी में पिकनिक मनाने आए दो बच्चे डूबे, एक की तलाश जारी

सक्ति ,चंद्रपुर। CG NEWS: शनिवार को चंद्रपुर के नाथल दाई महानदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे पत्थलगांव निवासी परिवार के दो बच्चे नदी में डूब गए। परिजनों के मुताबिक, वे मंदिर दर्शन करने गए थे, तभी दोनों बच्चे बिना पूछे नदी में नहाने के लिए उतर गए और डूबने लगे।

घटना के दौरान बच्चों के पिता ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और बड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को उसके बाल पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि 15 वर्षीय दूसरा बालक गहरे पानी में समा गया, जिसकी तलाश जारी है।

सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस, एंबुलेंस 112 और 108 की टीम मौके पर पहुंची। कंट्रोल रूम को फोन कर गोताखोर बुलाने की मांग की गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button