रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हेरोइन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 16 अगस्त । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा क्षेत्र में 3 आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6.30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- अर्पित लाल मरकाम: 31 वर्ष, निवासी बूढ़ापारा शीतला भवन मार्ग पीसी फुट के बगल आशा सदन थाना कोतवाली जिला रायपुर
- मनीष राजपाल: 24 वर्ष, निवासी सेन्ट जोसेफ स्कूल के पास अमलीडीह थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर
- नयन भाटिया: 19 वर्ष, निवासी कटोरा तालाब गली नंबर 02 भाटिया बेकरी थाना सिविल लाइन रायपुर
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने तेलीबांधा पुलिस के साथ मिलकर काशीनगर स्थित मुक्ति धाम के पास छापेमारी की। इस दौरान तीनों आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बिक्री रकम और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 516/25 धारा 21(बी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।