Chhattisgarh

सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौवंश तस्करी में शामिल आरोपी गिरफ्तार


सक्ती, 11 अगस्त 2025: सक्ती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गौवंश तस्करी में शामिल आरोपी हीरालाल यादव उर्फ गदा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पीकअप वाहन, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मयंक सिंह ठाकुर अध्यक्ष गौ सेवा समिति सक्ती ने थाना सक्ती में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग गौवंशों को तस्करी कर बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहे हैं।

इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 351(3) बीएनएस तथा छ.ग. कृृषिक पशु निवारण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क), 11(1)(ध) का अपराध पंजीबद्ध किया और विवेचना शुरू की।

पुलिस ने आरोपी हीरालाल यादव उर्फ गदा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक पीकअप वाहन क्रमांक OD12AJ-2593, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), स.उ.नि. संतोष पाण्डेय, प्र.आर. प्रेमनारायण राठौर, आर. गोपाल साहू, अलेक्सीयुस मिंज और बृजमोहन नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button