Chhattisgarh
कोरबा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा,10 अगस्त 2025: कोरबा जिले के वीआईपी रोड पर बुधवारी और आईटीआई मार्ग पर स्थित अंधरीकछर स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया ।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और कार के मालिक और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों में आक्रोश है ।
इस बीच, पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ।
Follow Us