Chhattisgarh

Raipur News: जेल में बंद विधायक कवासी लकमा और चैतन्य बघेल से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक

रायपुर ब्रेकिंग
जेल में बंद विधायक कवासी लकमा और चैतन्य बघेल से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक

विधायक देवेंद्र यादव और रामकुमार यादव दोनों पहुंचे

कवासी लकमा की तबियत खराब है, आंखों में परेशानी है – देवेंद्र यादव

भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को राजनीतिक रूप से परेशान कर रही है

भूपेश बघेल ने भाजपा के समन्वय नीति को ठुकराया इसलिए उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है

विधाय़क रामकुमार यादव ने कहा

भाजपा हर जगह विपक्ष के नेताओं पर दबाव बना रही है

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश असम जैसे राज्यों में कांग्रेस नेता को दवाब डालकर भाजपा प्रवेश कराया गया, उनपर करवाई नहीं हुई

छत्तीसगढ़ में भी भाजपा यही नीति अपना रही है, लेकिन सफल नहीं होगी – रामकुमार यादव

Related Articles

Back to top button