Chhattisgarh

धरसींवा में विधायक अनुज शर्मा ने किया एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर, 06 अगस्त । धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम बरबंदा के स्वामी आत्मानंद हिंदी/अंग्रेजी उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि. के नवीन भवन निर्माण कार्य और ग्राम सिलतरा में सेन समाज भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

विकास कार्यों की जानकारी

  • स्वामी आत्मानंद हिंदी/अंग्रेजी उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि. के नवीन भवन निर्माण कार्य: इस कार्य के लिए स्वीकृत राशि 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये है।
  • सेन समाज भवन निर्माण कार्य: इस कार्य के लिए स्वीकृत राशि 15 लाख रुपये है।

शाला प्रवेशोत्सव एवं दिव्यांग सायकल वितरण कार्यक्रम
ग्राम सिलतरा में भूमिपूजन के साथ-साथ शाला प्रवेशोत्सव एवं दिव्यांग सायकल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। विधायक अनुज शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और समाज में सकारात्मक योगदान करने में मदद करती है।

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य


विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। विगत डेढ़ वर्षों में प्रदेश में छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के साथ शिक्षा स्तर में सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत सभापति सविता चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष दिनेश खूंटे, जनपद सभापति रूखमणि वर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, डॉ. के के वर्मा ,साधु राम दीवान,मीरा मढरिया, सहित स्कूल बच्चे, पालक-शिक्षकगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button