Chhattisgarh

CG NEWS: महिला शिक्षक के घर के बाड़ी में साफ सफाई करते हुए छात्रो का वीडियो वायरल, DEO ने महिला शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए मांगा जवाब

पेंड्रा, 04 अगस्त। जिले में महिला शिक्षक के घर के बाड़ी में साफ सफाई करते हुए छात्रो का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित महिला शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।

दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी के द्वारा शासकीय बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ संध्या चौहान को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि 2 अगस्त 2025 को शोसल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ वीडियो के अनुसार संध्या चौहान के द्वारा अपने निज निवास में स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों से साफ सफाई का कार्य एवं पेड़ पौधों को कटनी छटनी का कार्य कराया जा रहा है जबकि विद्यालय के किसी भी छात्र छात्राओं से किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जाने का स्पष्ट निर्देश है। लेकिन दोषी महिला शिक्षक के द्वारा अपने निजी निवास में छात्रों से कार्य कराए गया जो शिक्षकीय पद की गरिमा के विपरीत एवं उच्च कार्यालय के आदेशों की अवहेलना और अनुशासन हीनता को प्रकट दर्शता है।

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी नोटिस में कहा है कि ये छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है।और उन्होंने मामले में स्पष्ट करते हुए संध्या चौहान को स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी के सामने उपस्थित होकर तत्काल मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।।साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर तय समय पर संतोषजनक जबाव नही मिलने की स्थित में छ.ग. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपिल नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को प्रेषित की जावेगी जिसके सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षक के स्वयं की होने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button