एमजी कार (MG Car) शो रूम में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां लिफ्ट समेत कार गिर जाने से दबकर एक स्टाफ घायल

रायपुर। सरोना रिंग रोड स्थित एमजी कार (MG Car) शो रूम में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां लिफ्ट समेत कार गिर जाने से दबकर एक स्टाफ घायल हो गया। घायल राज एस. राव नामक सेल्स स्टाफ को कोटा रोड स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूत्रों ने घायल के पैरों व सिर में ज्यादा चोटें आने की जानकारी दी है। उसका आईसीयू में इलाज जारी है। पुलिस घायल का बयान दर्ज नहीं कर पाई है.शो रूम वाले इलाके की डीडी नगर थाना पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। लल्लूराम को मिली जानकारी के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि लिफ्ट व कार सर्विसिंग (धुलाई) के दौरान गिरी है या फिर ग्राहकों को दिखाने नीचे उतारने के दौरान हादसा हुआ है। देर शाम तक पुलिस को अधिकृत तौर पर हादसे की सूचना नहीं दी गई थी।
घायल कोटा इलाके का ही निवासी है। पांच बजे के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि विशाल लिफ्ट से कार को नीचे उतारने के दौरान हादसा हुआ है। स्टाफ नीचे दबी हुई हालत में मिला। घायल को कोटा अस्पताल लाए जाने का हल्ला मचने पर सरस्वती नगर पुलिस सक्रिय हुई। हालांकि पुलिस को घायल के रिश्तेदार भी घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।