फिलीपींस के राष्ट्रपति आज से रहेंगे भारत के राजकीय दौरे पर

दोनो देशों के आपसी संबंधों को मिलेगी मजबूती
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर वहां के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर आज से भारत की पंचदिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। राष्ट्रपति मार्कोस के साथ उनकी पत्नी लुईस अरानेटा-मार्कोस , कई कैबिनेट मंत्री , वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है।
विदेश मंत्रालय ने आज फिलीपींस के राष्ट्रपति के दौरे के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअल्डेज मार्कोस जूनियर आज 04 से 08 अगस्त 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का आज सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे दिल्ली स्थित एयर फोर्स स्टेशन पालम पर आगमन होगा। आज शाम को होटल ताज महल में उनकी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बैठक होगी। इसके बाद मंगलवार 05 अगस्त को सुबह नौ बजे राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया जायेगा। इसके बाद वे राजघाट रवाना होंगे , जहां महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मंगलवार दोपहर को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक होगी। हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान और एक संयुक्त बयान भी जारी किया जायेगा। उसी दिन शाम को होटल ताज महल में वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के साथ भी बैठक करेंगे। साथ ही इसी दिन शाम को राष्ट्रपति भवन में वे राष्ट्रपति मुर्मू के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा बुधवार 06 अगस्त को दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे। दिल्ली दौरे के बाद वे गुरुवार 07 अगस्त को बेंगलुरु के लिये प्रस्थान करेंगे , जहां शाम को वे होटल ताज वेस्ट एंड बेंगलुरु में कर्नाटक के राज्यपाल के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शुक्रवार 08 अगस्त को वे फिलीपींस के लिये रवाना होंगे।
बताते चलें कि भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की शुरुआत नवंबर 1949 में हुई थी। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों ने व्यापार , निवेश , रक्षा , समुद्री सहयोग , कृषि , स्वास्थ्य सेवा , फार्मास्यूटिकल्स और डिजिटल तकनीक जैसे क्षेत्रों में अपने संबंधों को मजबूत किया है। उनकी यह यात्रा उन संबंधों की पचहत्तरहवीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है , जो दोनों देशों को नई संभावनाओं की ओर बढ़ने का अवसर प्रदान करती है।भारत और फिलीपींस के बीच हाल के वर्षों में रक्षा सहयोग तेजी से बढ़ा है। वर्ष 2022 में फिलीपींस ने भारत से 375 मिलियन डॉलर की लागत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल प्रणाली खरीदी थी , जो भारत की किसी विदेशी देश को मिसाइल प्रणाली की पहली बड़ी बिक्री थी। जिससे ना सिर्फ फिलीपींस की समुद्री सुरक्षा मजबूत हुई बल्कि भारत ने एक भरोसेमंद रक्षा निर्यातक के रूप में अपनी पहचान बनाई। माना जा रहा है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति की यह यात्रा भारत की एक्ट ईस्ट नीति और विजन महासागर को और मजबूती देगी , जिससे दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की रणनीतिक धारा में और गहराई से जुड़ेंगे। इसके अलावा हाल ही में फिलीपींस सरकार ने भारतीय नागरिकों को चौदह दिनों के वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा दी है , जिससे भारत से फिलीपींस की यात्रा में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।