Entertainment

विपुल अमृतलाल शाह की ‘द केरला स्टोरी’ का नेशनल अवॉर्ड्स में जलवा, जीते बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के अवॉर्ड

विपुल अमृतलाल शाह की ‘द केरला स्टोरी’ को नेशनल अवॉर्ड्स में डबल जीत, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के अवॉर्ड किया अपने नाम

विपुल अमृतलाल शाह एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। इनमें से एक है द केरला स्टोरी, जिसने रिलीज़ के समय खूब हलचल मचाई थी। फिल्म की कहानी तेज़ और असरदार थी, लेकिन यह हिंदुत्वा की “लव जिहाद” वाली थ्योरी पर आधारित थी। विवादित विषय होने के बावजूद, इस फिल्म ने पूरे देश में गहरी छाप छोड़ी।

अब द केरला स्टोरी को बड़ी पहचान मिली है। इस फिल्म ने साल 2023 के 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

फिल्म अवॉर्ड्स में बड़ा धमाल किया। प्रशांतनु मोहापात्रा को मिला बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड, जबकि सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इसी बीच, विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म हिसाब की तैयारी में जुटे हैं। यह एक हाइस्ट थ्रिलर है, जिसमें जायदीप अहलावत और शेफाली शाह अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी यह फिल्म 2025 के दूसरे हिस्से में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button