Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: आज 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, 3-4 दिन बाद शुरू होगा प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अगले तीन से चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं, सुबह रिमझिम बारिश हुई। सरगुजा संभाग के जिलों में आज गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर सहित उत्तर छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले पांच दिनों में सिर्फ 24.1 MM पानी बरसा

28 जुलाई तक 603 MM औसत बारिश प्रदेश में हुई थी। 29 जुलाई को यही आंकड़ा 611.5 MM और 30 जुलाई को 623 MM, 31 जुलाई को 627.1MM तक पहुंचा और एक अगस्त को 629.2 MM बारिश ही हुई।

यानी 28 और 29 जुलाई के बीच 8.5 MM, 29 और 30 जुलाई के बीच 11.5 MM, 30 से 31 जुलाई के बीच 4.1MM, 31 से 01 जुलाई के बीच 2MM बारिश हुई। यानी 28 जुलाई से 01 अगस्त के बीच सिर्फ 26.1 MM औसत बारिश ही दर्ज की गई।

जुलाई में 459 मिलीमीटर बारिश

जुलाई महीने की बात करें तो अब तक 459 मिमी बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 159 मिमी बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है।

2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Related Articles

Back to top button